फाइल फोटो

कोलकाता : एक दिन पहले कोलकाता के बेहला में एक भयानक सड़क हादसे में सात साल के मासूम बच्चे और उसके पिता की मौत की घटना के बाद भड़की हिंसा की आग अभी बुझी भी नहीं है। इस बीच शुक्रवार रात एक और ट्रक के तेज रफ्तार की वजह से एक युवती की जान चली गई है। मृतका का नाम सुनंदा दास है।

Advertisement

हावड़ा के नेताजी सुभाष रोड की रहने वाली सुनंदा धर्मतल्ला के एक होटल में काम करती थी। शुक्रवार की रात स्कूटर के जरिए 11:00 बजे के करीब सेकंड हुगली ब्रिज से गुजर रही थी तभी फ्लाईओवर पर चढ़ने के समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उसे कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर दुर्घटना के बाद घातक ट्रक का चालक फरार होने में सफल रहा ।

उल्लेखनीय है कि बेहला में भी इसी तरह से तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाप-बेटे को रौंद दिया था जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here