कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की दिल्ली में भाजपा सांसद सौमित्र खान से मुलाकात के बाद तरह-तरह की अटकलें तेज हो गई हैं।

Advertisement

बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर से सांसद सौमित्र खां अक्सर पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ मुखर रहते हैं। इसलिए इस बात की अटकलें है कि वह जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में वापस जा सकते हैं। वह प्रदेश भाजपा के कई फैसलों की सरेआम निंदा कर चुके हैं। कभी दिलीप घोष तो कभी शुभेंदु अधिकारी भी उनके निशाने पर रहे हैं।

सौमित्र तृणमूल में नम्बर 2 की हैसियत रखने वाले मुकुल रॉय का हाथ पकड़कर कांग्रेस से तृणमूल में शामिल हुए थे। युवा तृणमूल के अध्यक्ष पद से शुभेंदु अधिकारी को हटाकर मुकुल रॉय ने सौमित्र को प्रदेश युवा तृणमूल का अध्यक्ष बनाया था।

इसके बाद से ही शुभेन्दु और सौमित्र के बीच रिश्ते सहज नहीं रहे। वर्ष 2017 में मुकुल रॉय तृणमूल छोड़कर बीजेपी में चले गये। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सौमित्र एक बार फिर मुकुल रॉय के ज़रिये बीजेपी में शामिल हो गये और एक बार फिर जीतकर संसद पहुँचे। शुभेन्दु अधिकारी के बीजेपी में आने के बाद उन्हें पार्टी में महत्व मिलते देख सौमित्र कई बार उन पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साध चुके हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here