केएमसी चुनाव में महिलाओं ने भी गाड़े झंडे

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के परिणाम मंगलवार देर शाम तक स्पष्ट हो गए। इसमें न केवल पुरुष बल्कि महिला शक्तियों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

कोलकाता के वाणिज्य केंद्र बड़ाबाजार के 22 नंबर वार्ड से एक बार फिर मीना देवी पुरोहित ने जीत दर्ज कर ली है। यह उनकी छठवीं जीत है। हर बार से अधिक बहुमत के साथ इस बार तृणमूल कांग्रेस ने भले ही परचम लहराया है लेकिन यह मीना का व्यक्तित्व ही था कि उन्होंने इस हिंदी भाषी बहुल क्षेत्र में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा।

ऐसा ही एक नाम है जूई विश्वास का। उन्होंने तीसरी बार पार्षद का चुनाव जीता है। शिवनाथ शास्त्री कॉलेज से स्नातक पास करने के बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए वह दिल्ली चली गई थीं। वहां से पास करने के बाद इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी भी करती थीं लेकिन कोलकाता लौटी तो जिंदगी बदल गई। 2009 में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली और उसके बाद 2010 में कोलकाता नगर निगम चुनाव में उन्हें 81 नंबर वार्ड से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की। 2015 में भी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। वह कहती हैं, “बंगाल के लोगों ने विकास के पक्ष में जनादेश दिया है। मैं अपने इलाके के लोगों के सुख-दुख में साथी रहती हूं। जनता ने इसे स्वीकार किया है।” उन्हें 18 हजार 29 वोट मिले जबकि उनके निकटवर्ती प्रतिद्वंदी को 15 हजार 233 लोगों ने मतदान किया है।

इसी तरह से माकपा की टिकट पर 103 नंबर वार्ड से नंदिता रॉय भी जीत दर्ज कर चुकी हैं। अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर सुकुमार दास के साथ कांटे की टक्कर में उन्होंने 92 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। उन्होंने बताया कि “जीत से गदगद हूं। यह जीत 103 नंबर वार्ड की जनता को समर्पित है। पिछली बार भी मैं यहां से जीती थी और इस बार भी लोगों ने भरोसा किया है तो जितने भी अधूरे काम हैं उन्हें नए उत्साह के साथ पूरा करूंगी।”

इसी तरह से दक्षिण कोलकाता के वार्ड नंबर 90 से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार चैताली चटर्जी ने भी चुनाव में जीत दर्ज की है। 5601 वोटों के बड़े अंतर से जीतने के बाद उन्होंने कहा कि यह जीत माँ, माटी और मानुष को समर्पित है। चैताली के पति वैश्वानर चटर्जी भी 91 नंबर वार्ड से जीते हैं।

इसी तरह से वार्ड नंबर 109 से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अनन्या बनर्जी ने भी जीत दर्ज की है। जीत के बाद अनन्या ने कहा कि विपक्ष ने मेरे खिलाफ जमकर दुष्प्रचार किया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। लोगों ने मुझे चुना है तो अधूरे पड़े सभी कार्यों को दोगुने उत्साह से पूरा करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 5 =