कोलकाता : राज्य के दमकल मंत्री सुजित बसु को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि राज्य में अगस्त माह तक आग लगने की कितनी घटनाएं हुईं और इनमें कितने लोगों की मौत हुई है। इस पर विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने दमकल मंत्री सुजीत बसु को फटकार लगाई। दरअसल, मंगलवार को विधानसभा में शीतकालीन सत्र के प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान मेटियाब्रूज के तृणमूल विधायक अब्दुल खालिक मोल्ला ने दमकल मंत्री से जानना चाहा कि 31 अगस्त तक राज्य में आग लगने की कितनी घटनाएं हो चुकी हैं? इन घटनाओं में कितने लोग मारे गए?
इस सवाल के जवाब में मंत्री सुजीत ने कहा कि फिलहाल उनके पास इस संबंध में कोई जानकारी या आंकड़े नहीं हैं। इस पर विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने मंत्री सुजीत से कहा कि क्या बात कर रहे हैं? मामले को मानवीय दृष्टि से देखा जाना चाहिए। आग में कितने लोग मारे गए और कितने घायल हुए, इसकी जानकारी आपको क्यों नहीं है? स्पीकर बनर्जी ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप दमकल मंत्री हैं और आपको अपने विभाग की जानकारी ही नहीं है तो क्या काम कर रहे हैं?

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here