उलूबेरिया (हावड़ा) : नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने पिता की हत्या कर दी। घटना उलूबेरिया के राजापुर थाने के जगन्नाथपुर इलाके की है। आरोपित का नाम कुमारेश मंडल है।

Advertisement

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुमारेश लकड़ी काटने के कारखाने में काम करता है। वह लंबे समय से नशे का आदी था। नशे की लत के कारण काम पर भी नहीं जा पाता था। जब भी उसके पास पैसों की कमी होती तो वह घर में झगड़ा करने लगता। गुरुवार सुबह करीब दस बजे घर के लोगों ने देखा कि कुमारेश के पिता तपन मंडल का शव रक्तरंजित अवस्था में पड़ा हुआ है। जब पूछताछ की गई, तो कुमारेश ने स्वीकार किया कि उसने नशे में अपने पिता की ईंट से हत्या कर दी। शोर होने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जब उसने भागने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और बांध दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here