कोलकाता : राज्यसभा के लिए पश्चिम बंगाल से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के छह और भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इनमें से छह सीटों पर चुनाव होना था और एक पर उपचुनाव होना था। तृणमूल कांग्रेस ने अपने मौजूदा राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और डोला सेन के अलावा समिरुल इस्लाम, प्रकाश बारिक और आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले को उम्मीदवार बनाया था। जबकि भाजपा ने ग्रेटर कूचबिहार आंदोलन के मुख्य चेहरा रहे अनंत महाराज को मनोनीत किया था।

Advertisement

इन सभी के खिलाफ किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया जिसके बाद पिछले सप्ताह ही तय हो गया था कि ये निर्विरोध राज्यसभा में निर्वाचित होंगे। सोमवार को इन सभी को बंगाल विधानसभा सचिवालय से राज्यसभा में निर्वाचित होने का सर्टिफिकेट दे दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 1952 में संसदीय चुनाव शुरू होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भाजपा अपने दम पर बंगाल विधानसभा से किसी को राज्यसभा भेज पाई पाई है। सोमवार को राज्यसभा के लिए गुजरात, गोवा और पश्चिम बंगाल से कुल 11 सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचन का सर्टिफिकेट मिला है। इसमें केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here