सिलीगुड़ी : डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) के अधिकारियों ने एक बार फिर अंतराष्ट्रीय स्तर सोने की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार देर रात अधिकारियों ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से एक करोड़ रुपये से अधिक के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 2 किलो 158 ग्राम सोना जब्त किया गया है।

Advertisement

डीआरआई के सूत्रों ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी हावड़ा स्पेशल ट्रेन के माध्यम से सोने की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर गुरुवार को गुवाहाटी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के यात्रियों पर नजर रखी गई थी। चेकिंग के दौरान इस ट्रेन के कोच नंबर 10 के बर्थ नंबर 13 पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके शेख सैफुल रहमान के पास से 2 किलो 158 ग्राम सोना बरामद हुआ। सोने के वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोना की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शेख सैफुल रहमान के रूप में की गई है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here