Mamata Banerjee : File Photo
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिरकार सोमवार को घोषणा कर दी कि राज्य में कोरोना की वजह से बंद पड़े स्कूल व कॉलेजों को आगामी 16 नवंबर से खोले जाएँगे। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा की जयंती की वजह से छुट्टी है, इसलिए स्कूल व कॉलेजों को 16 नवंबर से खोला जाएगा।

Advertisement

सोमवार को उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कक्षा 9-12 तक के स्कूलों और कॉलेजों को 15 नवंबर से खोल दिए जाएं। बैठक में उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी को स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने और उससे पहले स्कूल और कॉलेजों में साफ सफाई करने संबंधी दिशा निर्देश जारी करने को कहा। दुर्गा पूजा से पहले ही ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के बाद स्कूल कॉलेज खोलने के संकेत दिए थे।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 2020 की शुरुआत के साथ ही कोरोना की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। उसके बाद से सारे शिक्षण संस्थान बंद रहे। कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों ने कॉलेज खोलने की मांग पर लगातार आंदोलन भी किए।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here