विद्या रत्न एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से विभूषित हुए स्कूल टॉपर्स

आसनसोल : प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को विद्या रत्न एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड, 2022 से नवाजा गया। आसनसोल नगर निगम के आलोचना हॉल में आयोजित विद्या रत्न एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड के आठवें सीजन में छात्र छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सभी ने सम्मान प्राप्त किया।

स्वागत भाषण में प्रेस क्लब के सेक्रेटरी जनरल और अवार्ड कमिटी के चेयरमैन संजय सिन्हा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मेधावी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।उन्होंने कहा कि हर अभिभावक को अपने बच्चे की भावना को समझना चाहिए ताकि उसकी रुचि के मुताबिक उसके करियर को ढाला जा सके। समारोह में विशेष अतिथि रामकृष्ण मिशन के स्वामी भक्तिमय महाराज ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें कई तरह की सलाह दी। इसके अलावा आसनसोल के डिप्टी मेयर वसीमुल हक, व्यवसायिक संगठन के महासचिव सचिंद्र नाथ राय, आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी, पार्षद मोहम्मद हसरतुल्लाह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष हर्ष देब मुखर्जी और एडवाइजर प्रदीप सिंह ने भी अपनी बातें रखीं और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। सभी अतिथियों ने प्रेस क्लब के इस प्रयास की सराहना की।

समारोह के दौरान इंद्रनील डांस अकादमी की ओर से आजादी के रंग में रंगे कुछ डांस पेश किए गए।कलाकारों ने मनोहार डांस के जरिए समां बांध दिया। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डांस अकादमी को सम्मानित किया गया। साथ ही मोहम्मद अली और आसिफ सईद को बेस्ट टीचर के तौर पर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मोहम्मद साजिद हुसैन, प्रशांत सूर, बिशु मंडल, रितुप्रिया सिंह, सतबीर सिंह राजन, गुरमीत सिंह, आदिल मुकीम, दीपांकर दास, अंजन दे आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

56 + = 59