साल्टलेक : बुजुर्ग को चूना लगाने के आरोप में 5 गिरफ्तार

Advertisement

‘जामताड़ा’ वेब सीरीज से प्रभावित होकर ऑनलाइन ठगी

कोलकाता : बिधाननगर पुलिस ने साल्टलेक निवासी एक बुजुर्ग को चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गत 25 सितम्बर को साल्टलेक निवासी 80 वर्षीय पी.के. ब्रह्म के प्रतिनिधि ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि उनके मोबाइल पर दो बार कॉल आया था। पहला कॉल करने वाले ने खुद को अमेज़न प्रोमो टीम का एग्जीक्यूटिव और दूसरे ने अपना परिचय डिस्पैच मैनेजर के रूप में दिया। शिकायतकर्ता को कंपनी से कुछ प्रोडक्ट खरीदने के लिए पेमेंट करवाया गया। इस दौरान बुजुर्ग को करीब 40 हजार रुपये का चूना लग गया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जाँच कर 5 लोगों को पकड़ा है। इनके पास से एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल, सिम कार्ड समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में से 4 मनीष कुमार झा (25), कार्तिक कुमार (21), प्रियांशु शर्मा (21), राकेश कुमार (20) बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी और दीपक कुमार (25) झारखंड के जमशेदपुर का निवासी है। ये सभी दक्षिण कोलकाता के रीजेंट वर्क और गोल्फग्रीन थाना में किराए पर घर लेकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग ‘जामताड़ा’ वेब सीरीज से प्रभावित होकर ऑनलाइन ठगी का गोरखधंधा चला रहे थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here