कोलकाता : रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल कलकत्ता की पहल से महानगर स्थित लेक टाउन में रोटरी डायलिसिस केयर यूनिट का उद्घाटन गत रविवार को किया गया। इस अवसर पर मंत्री सुजीत बोस, दिलीप महाराज, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3291 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हीरा लाल यादव, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. ललित अग्रवाल और अन्य प्रसिद्ध गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

इस डायलिसिस केयर यूनिट की योजना और कार्यान्वयन रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल कलकत्ता के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद दयाल रूंगटा द्वारा किया गया था। क्लब के अध्यक्ष सुनील सेठिया एवं सचिव रंजन गोयनका ने परियोजना के सफल क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबीर पोद्दार ने की। यूनिट और चिकित्सा केंद्र का रखरखाव पूर्वी कोलकाता नागरिक फाउंडेशन के प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन के सदस्यों सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here