कोलकाता : दमदम में मेट्रो रेलवे के विस्तार के लिए चल रहे काम में लगे श्रमिकों को बांधकर लूटपाट की घटना घटी है। आरोप है कि मंगलवार रात 16 से 17 की संख्या में आपराधिक तत्वों ने दमदम में मेट्रो के काम में जुटे श्रमिकों के कैम्प को चारों तरफ से घेर लिया था और सबसे पहले गार्ड को बांध दिया था। उसके बाद श्रमिकों को मारा पीटा और उनका सारा सामान लूट ले गए। इस संबंध में कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को जानकारी दी गई है और लिखित में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है।

Advertisement

पीड़ित मजदूरों ने बुधवार को बताया है कि इसके पहले दो बार ऐसा हो चुका है और दोनों बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि इलाके का सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है और श्रमिकों के दावे के मुताबिक लोगों से पूछताछ भी हो रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here