R G Kar

कोलकाता : महानगर के मशहूर राजकीय अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में शनिवार दोपहर से इंटर्न स्टाफ़ ने काम बंद रखा है। यह लोग प्रिंसिपल संदीप घोष से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। रविवार तड़के प्रिंसिपल संदीप घोष स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल आए थे। तभी प्रदर्शनकारियों ने उनका घेराव कर नारेबाजी की। घोष ने पीली टैक्सी में बैठ कर जाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी टैक्सी के ऊपर चढ़ने लगे और घेर लिया जिससे वह उतर नहीं सके। पुलिस ने संदीप को अपनी गाड़ी से बाहर निकाला।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इंटर्न स्टाफ़ पहले से ही आंदोलनरत हैं। वे पिछले ढाई महीने से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आरोप है कि पुलिस ने भूख हड़ताल कर रहे छात्रों को धमकाया है। इस पर आंदोलनरत छात्र शनिवार को प्रिंसिपल के दफ्तर में गए थे लेकिन प्रिंसिपल ने वार्ता के बजाय उन्हें धमकी दी थी। इसके विरोध में इंटर्न स्टाफ़ ने प्रिंसिपल के घर के सामने धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रिंसिपल के इस्तीफा देने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here