शायंतनी का सम्मान, उज्ज्वल भविष्य की कामना

बैरकपुरः नीट-यूजी एग्जाम के नतीजों में स्टेट टॉपर बनी शायंतनी चटर्जी को डीएवी पब्लिक स्कूल, बैरकपुर ने सम्मानित किया है। स्कूल के प्रिसिंपल संजय मजुमदार ने फूलों का गुलदस्ता, एक पुस्तक तथा प्रशंसा पत्र देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि शायंतनी ने इसी स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की है। शनिवार की सुबह शायंतनी जब अपने माता-पिता के साथ स्कूल पहुंचीं तो स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं का आशीर्वाद लिया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी पूर्व छात्रा की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए उस पर अपार स्नेह बरसाया।

इस मौके पर प्रिंसिपल संजय मजुमदार ने कहा कि राज्य में पहला और पूरे देश में 11वां रैंक हासिल कर शायंतनी ने हम सबको गर्वित होने का मौका दिया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा की बदौलत शायंतनी अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचेगी। इस दौरान शायंतनी ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल, बैरकपुर ने ही उसके पठन-पाठन की नींव मजबूत की। यही वजह है कि आज उसने यह मुकाम हासिल किया है। उसने यहां के तमाम टीचर्स का आभार जताया। उसने बताया कि वह एम्स, दिल्ली से एमबीबीएस करना चाहती हैं। एमबीबीएस करने के बाद वह एमडी का विषय चुनेंगी। गौरतलब है कि नीट, 2022 की परीक्षा में शायंतनी ने 99.9992066 पर्सेनटाइल नम्बर प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

80 − = 79