Corona Cases

नयी दिल्ली :  देश में कोरोना वायरस के  नए मामलों में लगातार कमी दर्ज हो रही है, जो राहत की बात है। शनिवार को देशभर में पिछले 24 घंटे में 15,981 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि शुक्रवार को देशभर में 16,862 नए मामले सामने आए थे। वहीं, बीते 24 घंटे में 166 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई। अब तक कुल 4,51,980 लोग वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 2 लाख के आसपास रह गई है।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 17,861 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,33,99,961 लोग संक्रमण की चपेट में आकर स्वस्थ हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 98.08 फीसदी है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here