राहत : देश में कोरोना के मामले थोड़े और घटे

Corona

नयी दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी और कमी आई है। मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 13 हजार 058 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 19 हजार 470 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 164 मरीजों की मौत हुई है।

देश के प्रांतों में केरल में कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहां पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 06 हजार 676 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.11 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 50 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़ 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 83 हजार 118 है। यह संख्या मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक 3 करोड़ 34 लाख 58 हजार 801 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.14 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 59 करोड़ 31 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 98 करोड़ 67 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : West Bengal Corona Update : 24 घंटे मेंसंक्रमण संक्रमण के 690 नए मामले, 12 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

69 − 68 =