कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा बीतते ही बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। पिछले तीन दिनों से महानगर कोलकाता में लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को जब पूरे राज्य में लखी पूजा मनाई जा रही है, तब भी सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। बरसात देर शाम तक जारी रहने की संभावना है।

Advertisement

अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि सोमवार सुबह 5:00 बजे तक 15.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान गिरकर 31.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है, जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस है। वातावरण में अपेक्षित आद्रता 97 फीसदी है। इस कारण उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि फिलहाल इस पूरे सप्ताह इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here