जकार्ता : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और स्टार भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बुधवार को इंडोनेशिया ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Advertisement

सिंधु ने कोर्ट 1 पर खेले गए मुकाबले में जापान की आया ओहोरी को 17-21, 21-17, 21-17 से हराया। यह मुकाबला 70 मिनट तक चला।

सिंधु पहले गेम में हार गयीं लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दो गेम में बेहतरीन वापसी की और मैच जीतकर अंतिम 16 में जगह बनाई।

इससे पहले दिन में ध्रुव कपिला और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी क्योहेई यामाशिता और नारू शिनोया की जापानी जोड़ी से 21-12, 21-7 से हार गई।

टूर्नामेंट में बुधवार को बाद में साई प्रणीत बी का सामना फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव से होगा जबकि किदांबी श्रीकांत का सामना एचएस प्रणय से होगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here