पंजाब : नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा

कैप्टन अमरिंदर सिंह के दबाव में आयी कांग्रेस

सिद्धू का PCC अध्यक्ष पद से इस्तीफा

नयी दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली में आज शाम बीजेपी के वरिष्ठ नेता व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की खबरों के बीच पंजाब में राजनीति और गरमा गई। कैप्टन के इस्तीफे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद लग रहा था कि कैप्टन के हाथ से बाजी निकल चुकी है।
मंगलवार को कैप्टन के बीजेपी नेताओं से मुलाकात की अटकलों से कांग्रेस आलाकमान दबाव में आ गया। माना जा रहा है कैप्टन को बीजेपी के करीब जाने से रोकने के लिए सिद्धू से इस्तीफा दिलवाया गया है। सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा प्रेषित किया है। अब सबकी नजरें कैप्टन अमरिंदर सिंह के अगले कदम पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

24 + = 26