पंजाब नेशनल बैंक ने भण्डारण विकास एवं नियामक प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक और भण्डारण विकास एवं नियामक प्राधिकरण ने ई- एनडब्ल्यूआर (इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेयरहाउसिंग रिसीप्ट ) के लिए वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए 13.03.2023 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

साझेदारी का उद्देश्य भारत में खेती पर वित्त में सुधार के लिए आगे की लोकसंपर्क गतिविधियों को करने के अलावा किसानों / कृषि उपज के जमाकर्ताओं को ई- एनडब्ल्यूआर के लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। ई- एनडब्ल्यूआर वित्तपोषण को किसानों द्वारा मजबूरन की जाने वाली बिक्री को रोककर और उनकी उपज के लिए बेहतर कीमत प्राप्त करने में मदद कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने वाले एक परिवर्तक के रूप में देखा जा रहा है।

एकमात्र नेगोशिएबल वेयरहाउसिंग उपकरण होने के नाते ई- एनडब्ल्यूआर प्रणाली के अनेक लाभ हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजीटल है और इसके लाभ ऑनलाइन लियन मार्किंग, गोदाम की

क्षमता से अधिक ई-एनडब्ल्यूआर जारी न करना और ई-एनडब्ल्यूआर जारी करना हैं, जो केवल डब्ल्यूडीआरए द्वारा निर्धारित वैज्ञानिक भंडारण मानदंडों को पूरा करने पर प्राप्त होते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान, डब्लूडीआरए द्वारा गोदामों को अधिकारिक मान्यता देने के महत्व पर संक्षिप्त चर्चा भी की गई तथा अंचल कार्यालयों, मंडल कार्यालयों और बैंक के विभिन्न प्रोसेसिंग वर्टिकल्स के अधिकारियों के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।

पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल और डब्ल्यूडीआरए के अध्यक्ष टी. के. मनोज कुमार, आईएएस सेवानिवृत्त की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्ति मुकेश कुमार जैन, सदस्य, डब्ल्यूडीआरए सुनील कुमार चुघ, मुख्य महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक नवीन बैरोला उप निदेशक, डब्ल्यूडीआरए आर. के. वशिष्ठ और कंवलजीत शौरी, महाप्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 1 =