राजीव कुमार सहित कई आईपीएस अधिकारियों के प्रोमोशन और तबादले

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को बहुचर्चित आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार समेत कई आईपीएस अधिकारियों को प्रोमोशन दिया और कुछ के तबादले किए। कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को पदोन्नत करने का निर्देश दिया गया है। राजीव कुमार एडीजी रैंक में आईटी विभाग के प्रधान सचिव थे, अब उन्हें उसी पद पर डीजी रैंक दिया गया है। इसके अलावा एडीजी रैंक के अधिकारी संजय मुखर्जी को पदोन्नत किया गया है। उन्हें महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

सिलीगुड़ी में दो एसपी को पदोन्नत किया गया है। सिलीगुड़ी में एसआरपी का पद संभालने वाले आईपीएस अवधेश पाठक को कोलकाता के जादवपुर मंडल के डीसी, एसएसडी का पद मिला है। सिलीगुड़ी के एसआरपी यशप्रीत सिंह बने हैं, जो वर्तमान में सिलीगुड़ी में डीसी हैं। राशिद मुनीर खान को जादवपुर मंडल के डीसी के पद से प्रोमोशन देकर मुर्शिदाबाद रेंज का डीआईजी बनाया गया है। डीआईजी के पद पर कार्यरत आईपीएस ऋषिकेश मीणा को प्रोमोशन देकर आईजी बनाया गया है।

डीआईजी सिविल डिफेंस के पद पर कार्यरत आईपीएस मितेश जैन को आईजीपी सिविल डिफेंस की जिम्मेदारी दी गई है। डीआईजी मुर्शिदाबाद रेंज में पदस्थ सुनील कुमार चौधरी को बांकुड़ा रेंज के आईजी का पद मिला है।

डीआईजी, सीआईएफ आईपीएस सब्यसाची रमन मिश्रा को उसी पद पर प्रोमोशन देकर आईजी बनाया गया है।

आईपीएस पारुल रश जैन को कंपलसरी वेटिंग से निकालकर आईजी ट्रैफिक बनाया गया है।

कोलकाता के अलावा, मालदा में नए पुलिस आयुक्त अमिताभ माइती बने हैं। मालदा के डीआईडी आलोक राजोरिया को बनाया गया है। वाई रघुवंशी अलीपुरद्वार में नए पुलिस अधीक्षक बने हैं और भोलानाथ पांडे जलपाईगुड़ी जिले के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।

कलिम्पोंग का पुलिस अधीक्षक अपराजिता राय को बनाया गया है जबकि एसटीएफ के डीसी हरिकृष्ण पाई बने हैं। राज्य यातायात पुलिस के डीआईजी सुकेश कुमार जैन को बनाया गया हैं। प्रवीण कुमार त्रिपाठी कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 70 = 76