कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु को धमकी भरा पत्र भेजने की घटना में एक प्रोफेसर शामिल था। पुलिस ने सोमवार को राणा रॉय नामक उक्त प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

जादवपुर यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु को भेजे गए धमकी भरे पत्र के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। शनिवार को जादवपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 509 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। दो दिन बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement
Advertisement

जादवपुर में प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग के बाद मौत मामले में पूर्व छात्र सौरभ चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। प्रोफेसर राय ने उसी के समर्थन में पत्र लिखकर धमकी दी थी कि अगर सौरव को कुछ हुआ तो अंजाम बुरा होगा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेलगछिया की एक महिला की शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। महिला ने बताया कि पिछले चार साल से उसे तरह-तरह से परेशान किया जा रहा था। कोलकाता पुलिस ने रविवार रात उसे भुवनेश्वर के एक होटल से हिरासत में लिया था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here