कोलकाता : सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज हिंदी विभाग की दिवंगत प्राध्यापिका प्रो. रेखा सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है।

Advertisement

प्रो. सिंह कलकत्ता विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्र संसद की पहली हिंदी भाषी महासचिव, पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, सेठ आनंदराम जयपुरिया कालेज के हिंदी विभाग (प्रातः) की अध्यक्ष, SFI पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी, DYFI की केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की सदस्य, शहीद यादगार समिति की कार्यकारिणी समिति की सदस्य, ‘स्वाधीनता’ के संपादक मंडल की पूर्व सदस्य रह चुकी थीं।

प्रो. सिंह के सहकर्मियों एवं विद्यार्थियों द्वारा आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा शनिवार, 15 जुलाई को मध्य कोलकाता स्थित महाजाति सदन एनेक्स सभागार में दोपहर 2 बजे से होगी।

गौरतलब है कि प्रो. सिंह का निधन लम्बी बीमारी के बाद गत 25 जून को हो गया था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here