नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक और जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक की।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए कहा कि भारत और यूके एक समृद्ध और टिकाऊ ग्रह के लिए काम करते रहेंगे। मोदी ने कहा कि दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि हमने व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। भारत और यूके एक समृद्ध और टिकाऊ ग्रह के लिए काम करते रहेंगे।

Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ सार्थक वार्ता हुई। हमने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों और भारत की जी20 प्रेसीडेंसी और जापान की जी7 प्रेसीडेंसी के दौरान कवर की गई जमीन का जायजा लिया। हम कनेक्टिविटी, वाणिज्य और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के इच्छुक हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here