कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला से प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में पुलिस इंस्पेक्टर से पूछताछ हो रही है। बीरभूम के सिउड़ी थाने के प्रभारी मोहम्मद अली से मंगलवार को सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।

Advertisement

केंद्रीय एजेंसी ने बताया है कि लाला से मोहम्मद अली लगातार हर महीने रुपये लिया करता था। ये रुपये उसे जिले में सेफ पैसेज देने और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा देने के एवज में ली जाती थी।

पता चला है कि न केवल थाना प्रभारी बल्कि कई आईपीएस रैंक के अधिकारी भी इस गिरोह के सदस्य रहे हैं और रुपये की वसूली करते रहे हैं। इस सिलसिले में मंगलवार को मोहम्मद अली से निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ हो रही है। नवंबर, 2020 में अनूप मांझी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच के सिलसिले में मोहम्मद अली के बारे में पता चला था। इस संबंध में पहले से गिरफ्तार बीएसएफ के कमांडेंट सतीश, ईसीएल के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और अन्य अधिकारियों से पूछताछ में भी मोहम्मद अली के बारे में पता चला था। यहां तक कि कई बार तस्करी के लिए कोआर्डिनेशन के तौर पर भी मोहम्मद अली से बात की जाती थी इसलिए उनसे पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here