Corona Cases

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद कोरोना संक्रमण में तेजी होते ही पुलिस भी सख्त हो गई है। देर रात तक महानगर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस तलाशी अभियान चला रही है और बिना मास्क घूमने वाले लोगों की ज़ोरों से गिरफ्तारियां हो रही हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार ने रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रखा है। इसलिए पुलिस ने रात भर नाका चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ियां रोक कर दस्तावेज परीक्षण से लेकर किस वजह से लोग घरों से बाहर निकले हैं आदि के बारे में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुट गई है।

Advertisement

दुर्गा पूजा की भीड़ के बाद राज्य में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्य सचिव ने प्रशासन को सख्ती से कोरोना नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया है। सचिवालय ने कई क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन चयनित किया है। उत्तरपाड़ा नगरपालिका के सात वार्ड को कंटेनमेंट जोन के तौर पर तब्दील कर दिया गया है। दुर्गा पूजा से पहले जहां पश्चिम बंगाल में नियमित तौर पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 700 से कम रह गई थी वहां अब नियमित तौर पर करीब एक हजार लोग संक्रमित होने लगे हैं जो चिंता का सबब है। इसके अलावा एक्टिव मरीजों की संख्या भी दुर्गा पूजा से पहले घट रही थी जो अब बढ़ने लगी है जिसके कारण प्रशासन सख्त हो चला है।

यह भी पढ़ें : West Bengal Corona Update : 24 घंटे में संक्रमण के 989 नए मामले, 10 की मौत

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here