कोलकाता : आसनसोल में दिसंबर महीने के मध्य में हुई कंबल वितरण के दौरान हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस ने आसनसोल के पूर्व मेयर और बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर घेर कर पकड़ा गया।

Advertisement

सूत्रों ने बताया है कि वह अपनी पत्नी के साथ आगरा जा रहे थे उसी समय पुलिस ने उन्हें घेर कर गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने पूछताछ के लिए कई बार जितेंद्र तिवारी की पत्नी चैताली को नोटिस दिया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुई थीं जिसके बाद उनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई थी। दोनों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी लेकिन कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया था। इस संबंध में दोनों सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे थे लेकिन सुनवाई से पहले ही आसनसोल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पता चला है कि आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस ने दुर्गापुर आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया टीम के साथ मिलकर उन्हें गिरफ्तार किया है। दरअसल पिछले साल 14 दिसंबर को शिव चर्चा और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन चैताली ने किया था। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पहुंचे थे। उनके चले जाने के बाद कंबल लेने के लिए मची भगदड़ में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसी संबंध में पुलिस ने जितेंद्र और उनकी पत्नी के अलावा तीन भाजपा पार्षदों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here