नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह केदारनाथ यात्रा के दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण भी किया।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह केदारनाथ पहुंचे जहां सबसे पहले उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे आदि शंकराचार्य समाधि स्थल पर गए, जहां प्रधानमंत्री ने आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया।

केदारनाथ से पीएम नरेन्द्र मोदी LIVE… (साभार : पीएमओ इंडिया Youtube)

गौरतलब है कि 2013 की बाढ़ में क्षतिग्रस्त होने के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। संपूर्ण पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में ही हुआ है, उन्होंने स्वयं परियोजना की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की है।

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही पूरी हो चुकी प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें सरस्वती पुश्ता दीवार आस्थापथ और घाट, मंदाकिनी पुश्ता दीवार आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित आवास और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल शामिल हैं। इन परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है।

प्रधानमंत्री संगम घाट पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केंद्र, प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, अतिथि गृह, पुलिस स्टेशन, कमान एवं नियंत्रण केंद्र, सरस्वती नागरिक सुविधा भवन सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिनकी कुल लागत 180 करोड़ रुपये से अधिक है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here