प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया लोकार्पण

सुल्तानपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात दी। अपराह्न करीब दो बजे उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। जुलाई 2018 में उन्होंने ही इसका शिलान्यास किया था। यह उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस वे है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के मालवाहक विमान सी-130जे हरक्युलिस से एक्सप्रेस वे पर पहुंचे। हरक्युलिस विमान से उतरते ही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वायुसेना व प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, एक नजर में
– 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे।

-लागत लगभग 22,500 करोड़ रुपये से निर्मित।

-लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिलों से गुजरता है यह एक्सप्रेस वे।
-लखनऊ में सुल्तानपुर रोड (एनएच-731) पर स्थित ग्राम चैदसराय से शुरू होकर उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा से 18 किलोमीटर पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित गांव हैदरिया जिला गाजीपुर पर समाप्त होता है।
-यह एक्सप्रेस वे 6 लेन का है, जिसे भविष्य में 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है।
– पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को 120 किमी प्रति घंटा के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि इस पर वाहनों की गति 100 किमी प्रति घंटा तक होगी।

-एक्सप्रेस वे पर साढ़े तीन किलोमीटर की एयर स्ट्रिप बनाई गई है जिस पर आपात स्थिति में सेना के जहाज उतर सकते हैं।

-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आठ स्थानों पर औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 73 = 82