Petrol
फाइल फोटो

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की वजह से कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है। इसका फायदा घरेलू बाजार में भी दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 26वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

Advertisement

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में पेट्राल 95.51 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क में कटौती और राज्यों के वैट में कमी के बावजूद देश के इन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार बना हुआ है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर है. जबकि पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here