पटना : आरबीआई के निर्देश के बाद बैंक में दो हजार के नोटों को बदलने की प्रक्रिया मंगलवार से बिहार के सभी बैंकों में शुरू हो गयी है। इस बीच पटना में लोग 2000 के नोट लेकर बैंक की जगह पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पहुंच रहे हैं। इससे मंदिर को मिलने वाले दो हजार के नोटों की संख्या में छह गुना की वृद्धि हुई है।

Advertisement

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने जब से दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की है तब से पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में पूजन सामग्री, दरिद्र नारायण भोज और विभिन्न आयोजन के बुकिंग को लेकर आने वाले पैसों में दो हजार नोटों की संख्या पहले की तुलना में छह गुना बढ़ गई है।

बुकिंग करने वाले मंदिर के कर्मियों का कहना है कि पहले गिने-चुने लोग दिनभर में दो हजार के एक या दो नोट लेकर बुकिंग करवाते थे लेकिन अभी रूद्राभिषेक, दरिद्रनारायण भोज, चढ़ावे, भगवान के श्रृंगार को लेकर हर दिन दो हजार के 5 से 6 नोट काउंटर पर आते हैं। बताया जा रहा है कि नैवेद्यम प्रसाद की खरीदारी को लेकर ज्यादातर लोग पांच सौ, दो सौ के नोट का प्रयोग करते हैं।

मंदिर प्रबंधन का कहना है कि दो हजार के नोट हम ले रहे हैं क्योंकि, इसे आरबीआई के अनुसार बैंकों में खपाया जायेगा। मंदिर प्रबंधन के अनुसार सप्ताह में दो दिन बुधवार और गुरुवार को महावीर मंदिर के दान पात्र को खोला जाता है। दान पत्र खुलने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि दान में दो हजार के कितने नोट मिले हैं। नैवेद्यम प्रसाद के मैनेजर शेषाद्री ने बताया कि रविवार को दो हजार के चार नोट नैवेद्यम प्रसाद की खरीदारी के लिए काउंटर में आए थे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को वापस लेने का फैसला कर लिया है। इसके लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here