भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में तनाव
बैरकपुर : कथित तौर पर चिकित्सा में लापरवाही के बाद एक मरीज की मौत की घटना को लेकर भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 7:30 बजे सीने में दर्द की समस्या होने पर जगदल कलाबागान 23 नंबर गली निवासी झुनझुन साव (32) को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह जगदल जेजेआई जूट मिल का श्रमिक था। झुनझुन के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में गलत इंजेक्शन देने की वजह से झुनझुन की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। अस्पताल में आंशिक तोड़फोड़ की भी सूचना मिली थी। भाटपाड़ा नगर पालिका के प्रशासक गोपाल राउत ने मौके पर पहुँच कर अस्पताल प्रबंधन के साथ बातचीत की। अंत में जगदल थाने की पुलिस ने परिस्थिति को सामान्य किया।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here