कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भव्य तरीके से आयोजित 10 दिवसीय दुर्गा पूजा के दौरान रिकॉर्ड मात्रा में शराब की बिक्री भी हुई है। आबकारी विभाग के आंकड़े के मुताबिक 100 करोड़ रुपये से अधिक शराब की बिक्री हुई है, जो पूजा के दौरान अब तक का सर्वाधिक है।

Advertisement

शराब बिक्री से आए भारी राजस्व देख कर सरकार भी गदगद है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक बिक्री महानवमी को हुई है। उस दिन 30 करोड़ रुपये की शराब बेची गई है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अमूमन दुर्गा पूजा के दौरान 10 दिनों में करीब 40 करोड़ की शराब की बिक्री होती रही है लेकिन इस बार यह दोगुनी से भी अधिक है।

इस बीच राज्य सरकार ने शराब वितरण मॉडल में बदलाव करने की योजना बनाई है। इसके तहत आपूर्ति श्रृंखला में सार्वजनिक क्षेत्र की वितरक कंपनियों की भूमिका बदली जा सकती है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here