नयी दिल्ली : भारत की ओर से बेस्ट म्यूजिक ऑरिजनल सॉन्ग की केटेगरी में नॉमिनेट हुए RRR के हिट गाने ‘नाटू-नाटू’ ने इतिहास रच दिया है। इस गाने को 95वें ऑस्कर समारोह में बेस्ट ऑरिजनल म्यूजिक का अवॉर्ड दिया गया।

Advertisement

इस केटेगरी में लेडी गागा और रिहाना जैसी पॉपुलर सिंगर्स के भी गाने नॉमिनेटेड थे।

कार्तिकी गोनसाल्विस की डॉक्यूमेंट्री The Elephant Whisperers को 95वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट प्रोजेक्ट के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया। यह भारत के लिए सम्मान की बात है। इस फ़िल्म को गुणीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here