भारत क्षत्रिय समाज की ओर से छठ व्रतियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन

कोलकाता : छठ पूजा के उपलक्ष्य में छठ व्रतियों की सेवार्थ भारत क्षत्रिय समाज की तरफ़ से बाबू घाट (इडेन गार्डन के स्ट्रैंड रोड) पर एक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन समाज के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। सेवा शिविर में चाय, शुद्ध पेयजल, आवश्यक दवाइयाँ एवं बायो-टोयलेट की समुचित व्यवस्था की गई। मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त इस सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिये पूजन सामग्री, फूल, दूध, धूपबत्ती इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई। हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिविर की सुविधाओं का लाभ उठाते देखे गये। शिविर में विभिन्न दलों के नेताओं की विशेष उपस्थिति रही। मंच का सफल संचालन युवा अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह (दीपक) ने किया।

शिविर को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह सहित अध्य्क्ष रणधीर सिंह, प्रह्लाद सिंह, चेयरमैन राजगृह सिंह, महासचिव कपिलदेव सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, दयानन्द सिंह, रबिन्द्र सिंह, सबिता सिंह, सुजीत सिंह, रेणु सिंह, प्रभात सिंह, मनोज सिंह रघुवंशी, अमरनाथ सिंह, संजय सिंह, राजू सिंह, संजीत सिंह, राजेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, मंदीप सिंह, राधे श्याम सिंह, अजय सिंह, सुशील सिंह, बिनय सिंह, सुनील सिंह (पप्पू), रितेश जायसवाल, नबीन रोउत्त, दीनानाथ पांडे, धीमान दास, बिकाश सिंह, अनुपम सिंह, सुरजीत कुंडू, सब्यसाची देय, आल इंडिया हरिजन मल्लिक समाज से श्याम मल्लिक, बबलू शर्मा, रमेश मल्लिक, युवा नेता कुशल पांडेय इत्यादि की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। संयोजक मनोज कुमार सिंह (भवानीपुर) ने सभी कार्यकर्ताओं की महति भूमिका के लिये धन्यवाद दिया और हर साल सेवा में लगे रहने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

25 − = 20