फ़ाइल फ़ोटो

बहरमपुर : मुर्शिदाबाद जिले के मधुपुर मठपाड़ा गांव में हुए बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक का नाम मेजबुल शेख बताया गया है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की रात कुछ लोग मधुपुर में एक खेत में बैठकर बम बना रहे थे। इसी दौरान एक बम फट गया। इस घटना में चार लोग घायल हो गए।

Advertisement

धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग लहूलुहान अवस्था में खेत में पड़े हुए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान मेजबुल शेख की मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here