कोलकाता : नोटबंदी की पांचवीं बरसी पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सोमवार को पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि नोटबंदी का दर्द केवल ममता बनर्जी ही समझ सकती हैं। उन्होंने एक बार फिर नोटबंदी को भारत के इतिहास का काला दिन करार दिया और इसे लागू करने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है।

Advertisement

डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नोटबंदी के ऐलान के बाद पांच साल पहले किए गए ट्वीट को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया, ‘आठ नवंबर 2016 की रात नोटबंदी की घोषणा के कुछ घंटों बाद सिर्फ ममता बनर्जी ही भाँप पाई थीं कि इससे क्या नुकसान होगा। इसे बेरहम फैसला करार दिया था।’ उन्होंने कहा है कि पांच साल पहले केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया वह देश की अर्थव्यवस्था के लिए काला दिन था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here