डेल्टा और बीटा के मुकाबले ओमीक्रोन में रि-इंफेक्शन का खतरा अधिक : सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय

Omicron

सिंगापुर : सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट में डेल्टा और बीटा वेरिएंट के मुकाबले रि-इंफेक्शन का खतरा अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जो व्यक्ति कोरोना से उबर चुका है, उनके फिर संक्रमित होने का खतरा अधिक है।

इसी रविवार को देश में एक और व्यक्ति के कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने के पुष्टि हुई है जो एक दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से सिंगापुर आया है। वह उस विमान में सवार था जहां दो अन्य संक्रमित पाए गए थे।

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में ओमीक्रोन से जुड़ी दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों की खबरें देखीं। इससे संबंधित जानकारी एकत्रित करने के लिए प्रभावित देशों के विशेषज्ञों से सक्रिय संवाद भी किया गया है।

मंत्रालय की ओर से वैक्सीनेशन कराने का आग्रह किया गया। साथ ही बूस्टर डोज लगवाने की बीत भी कही गई। ओमीक्रोन की गंभीरता को लेकर कहा गया कि जो व्यक्ति इससे संक्रमित हैं उनमें हल्के लक्षण पाए गए हैं। साथ ही अभी तक ओमीक्रोन से संबंधित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

35 − 29 =