फ़ाइल फ़ोटो

कोलकाता : राजधानी कोलकाता में पांच दिन से मरी पत्नी के साथ के साथ रहने का मामला प्रकाश में आया है। मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी है। बिधाननगर के माली पाड़ा बागान सरदार इलाके में सेवानिवृत्त दुलाल दास बर्मन और उनकी पत्नी दीप्ति पिछले 20 वर्षों से सरदार पाड़ा में रह रहे थे। दीप्ति दास बर्मन शारीरिक बीमारी के कारण कई वर्षों से बिस्तर पर पड़ी थी। महासप्तमी के दिन से उनके घर से दुर्गंध निकलने लगी। जब घर के मालिक तापस चौधरी ने वृद्ध से पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी के शरीर पर शारीरिक बीमारी के कारण छाले पड़ गए थे और वहां से बदबू आ रही थी। गुरुवार को महानवमी के दिन सुबह मकान से आने वाली दुर्गंध और बढ़ गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। इसके बाद उस व्यक्ति ने एयरपोर्ट पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस पहुंची और वृद्ध दुलाल बर्मन से पूछा तो उसने कहा कि उसकी पत्नी जिंदा है। पुलिस जबरन घर में घुसी तो देखकर अवाक रह गई कि वृद्धा की मौत हो गई है और शव के सड़ने के कारण गंध आ रही है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने वृद्ध को मानसिक अस्पताल भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का अनुमान है कि शव पांच दिन पुराना है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here