हुगली : जिले के अंतर्गत चन्दननगर पुलिस कमिश्नरेट जेल में रहने के दौरान रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों से पूछताछ के बाद जेल में बंद हावड़ा और हुगली जिले में कुख्यात रमेश महतो और उसके एक अन्य को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

Advertisement

शुक्रवार को चन्दननगर के पुलिस कमिश्नर अर्नब घोष ने बताया कि एक व्यक्ति ने उत्तरपाड़ा में हाल ही में एक नया मकान खरीदा था। रमेश महतो के गुर्गों ने उससे रंगदारी की मांग की थी। मकान मालिक की शिकायत के बाद चन्दननगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि रमेश महतो जेल से ही रंगदारी वसूल रहा है। इस पर पुलिस ने रमेश के तीन साथियों मोहम्मद शब्बीर, संतोष चौधरी एवं देवाशीष सरकार को गिरफ्तार कर 1 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया था। इन लोगों से पूछताछ के बाद रमेश महतो और एक अन्य व्यक्ति राजकुमार का नाम सामने आया था। उन्होंने बताया कि पुलिस जेल में पहले से बंद रमेश और राजकुमार सहित इन तीनों को भी पांच दिन के लिए कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
इनमें रमेश महतो और चीकू संगीन आपराधिक मामलों को अंजाम देने के आरोप में जेल में सजा काट रहे हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here