कोलकाता :  पश्चिम बंगाल में सोमवार को हो रहे पंचायत चुनाव के लिए पुनर्मतदान के दौरान भी हिंसा की तस्वीरें सामने आई हैं। उत्तर 24 परगना के बैरकपुर, बासंती सहित कई क्षेत्रों में रात से ही बाइक सवार हमलावर पूरे इलाके में लोगों को डरा-धमका रहे थे।

Advertisement

वोट देने नहीं जाने को कहा जा रहा था। उसके बाद सोमवार सुबह जब वोटिंग शुरू हुई तो कई मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी तो मौजूद थे लेकिन लोग नहीं पहुंच रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने के अधिकारी केंद्रीय बलों के जवानों को साथ लेकर क्षेत्र में पहुंचे और घर-घर से लोगों को बुलाकर लाया।

बैरकपुर के मोहनपुर इलाके में बाइक सवार हमलावर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रखेदकर खदेड़ा।

पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद स्थानीय लोग वोट देने के लिए बाहर आए और बड़ी संख्या में मतदान किया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here