नयी दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कथित तौर पर रैगिंग के कारण एक छात्र की मौत पर पश्चिम बंगाल सरकार और जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता के रजिस्ट्रार को नोटिस भेजा है।

Advertisement

आयोग ने मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया गया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय का प्रथम वर्ष का एक छात्र रैगिंग का शिकार हो गया। 10 अगस्त, 2023 को विश्वविद्यालय के छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर उसकी मृत्यु हो गई। कथित तौर पर पीड़ित के साथी छात्रों ने मामले को डीन के संज्ञान में लाने की कोशिश की थी लेकिन दुर्भाग्य से उनके प्रयास व्यर्थ गए।

आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में रिपोर्ट मांगी है। इसमें रैगिंग को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने में संस्थान की प्रथम दृष्टया विफलता और रैगिंग के अपराधियों को दंडित करने के लिए उठाए गए या प्रस्तावित कदम शामिल होने चाहिए।

रिपोर्ट में राज्य भर में छात्र और शिक्षण संघों के बीच रैगिंग के खतरे के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे उपाय भी शामिल होने चाहिए।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here