स्नेहाशीष सूर, किंगशुक प्रामाणिक, अरिजित दत्ता और नेताई मालाकार निर्विरोध निर्वाचित

Advertisement

कोलकाता : कोलकाता प्रेस क्लब में शनिवार को 2021-22 की एक्जीक्यूटिव कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में स्नेहाशीष सूर और किंगशुक प्रामाणिक क्रमशः अध्यक्ष और सचिव के रूप में पुनः निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष के रूप में शैबाल विश्वास और सुप्रियो बंद्योपाध्याय निर्वाचित हुए जबकि जबकि सहायक सचिव के रूप में नेताई मालाकार भी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अंशु चक्रवर्ती (आजकाल), सुदीप्तो बोस (गणशक्ति), ध्रुवज्योति सेनगुप्ता (कोलकाता टीवी), देवजानी घोष लाहा (ओंकार टीवी), राजामय मुखर्जी (बांग्ला जागो टीवी), पुलक मित्र (स्वतंत्र पत्रकार), संजू सूर (आर प्लस टीवी), शुभोद्योती दत्ता (दैनिक विश्वामित्र) और सुमन गांगुली (आर्थिक लिपि) निर्वाचित घोषित किए गए।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here