PIC Curtsey : Twitter

मुम्बई : बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर सोनू कक्कड़ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी बहन नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। नेहा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं,जिनमें वह अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- ‘जन्मदिन की बधाई सोनू दीदी, मैं अपने आप को खुशनसीब समझती हूं जब मुझे आपके साथ वक्त बिताने का मौका मिलता है, क्योंकि आप से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, आई लव यू बेस्ट सिस्टर।’

Advertisement

सोनू कक्कड़ का जन्म 20 अक्टूबर 1979 में हुआ था। वह मशहूर सिंगर टोनी कक्कर और नेहा कक्कर की बहन है। सोनू जब पांच साल की तब उन्होंने अपनी छोटी बहन नेहा के साथ छोटी सी उम्र में ही जागरण में गाना शुरू किया था। सोनू कक्कड़ ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कई हिट सांग्स गाये हैं। उनके गाये गानों में बाबूजी जरा धीरे चलो (दम), हर रात तेरी (लेडीज ट्रेलर), ये कसूर(जिस्म 2 ), लन्दन ठुमकता (क्वीन), जमाना बदल गया (सब कुशल मंगल) आदि शामिल हैं। सोनू ने हिंदी के अलावा कन्नड़, तेलुगु, तमिल आदि भाषाओं में भी गाने गाये हैं। इसके अलावा वह इंडियन आइडल 12 की जज भी रह चुकीं है। सोनू की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने निर्माता नीरज शर्मा से शादी की है। सोनू अब भी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं जहां उनकी फैन फोलोइंग लाखों में है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here