नयी दिल्ली : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने शनिवार को भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर नौसेना कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि नौसेना ने समुद्री सुरक्षा के साथ कोरोना से निपटने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Advertisement

राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, “नौसेना दिवस पर सभी नौसेना कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई। समुद्री सुरक्षा की रक्षा करने और समुद्र में हमारे हितों की रक्षा करने के अलावा, हमारी नौसेना ने कोविड-19 संबंधित संकटों से निपटने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतवासी आपकी सेवा के लिए आभारी रहेंगे।”

उल्लेखनीय है कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना के साहसी ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ की याद में प्रतिवर्ष चार दिसम्बर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here