कोलकाता : धर्मतल्ला में डीए धरना मंच पर जब आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी मुस्लिमों की बात कर रहे थे तभी अचानक एक युवक ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। शनिवार को हुई इस घटना से सनसनी फैल गई।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक नौशाद के पास पहुंचा और पूछा कि अल्पसंख्यकों के लिए आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं? इसके बाद उसने अपने शरीर पर चोट के निशान दिखाए। फिर जवाब में भांगड़ के विधायक ने कहा कि मैं अल्पसंख्यकों के लिए कुछ खास करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक…” इससे पहले कि नौशाद अपनी बात पूरी करते युवक ने अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया। उनके गले के पास थप्पड़ मारा। वह नौशाद को झटका लगा लेकिन उन्होंने फौरन खुद को संभाला। युवक को तुरंत मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने घेर लिया। उस वक्त नौशाद ने उनसे शांत रहने की अपील की। इसके बाद युवक को यह कहते सुना जा गया कि “यह एक नाटक है… यह एक नाटक है।”

बाद में युवक को मैदान थाने की पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। आंदोलनकारियों का कहना है कि वे उस शख्स को नहीं जानते। इससे पहले उन्हें उस स्टेज पर नहीं देखा गया था। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। वह बांकड़ा का निवासी बताया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here