कृष्णानगर : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक सड़क हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात हाँसखाली के फूलबाड़ी में यह दुर्घटना घटी। किसी करीबी के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को ले जा रहे वाहन ने सड़क के किनारे खड़े पत्थर लदे एक ट्रक में टक्कर मार दी। कम से कम 25 लोग इस दुर्घटना की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना के फलस्वरूप मौके से अस्पताल तक 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम सात लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Advertisement

दुर्घटना उस समय हुई, जब उत्तर 24 परगना के बागदा से एक शव लेकर लोग नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे। सभी एक निजी वाहन में थे। हाँसखाली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी में उनका वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।

पुलिस के मुताबिक, हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार की वजह से हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बताया कि वाहन में मौजूद सभी लोग दाह संस्कार के लिए जा रहे थे। तभी सड़क के किनारे पत्थर से लदी ट्रक को वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन में करीब तीस लोग सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here