कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के सभी वार्डों के लिए घोषित अपने सभी उम्मीदवारों के साथ तृणमूल कांग्रेस शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक करेगी। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी करेंगे।

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के उच्चस्तरीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह संगठन की बैठक है, जिसमें निकाय चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। पार्टी ने एक बयान जारी कर बताया है कि दक्षिण कोलकाता के हाजरा स्थित महाराष्ट्र भवन में दोपहर 1 बजे से बैठक होगी, जिसमें सभी उम्मीदवारों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी उपस्थित रहने को कहा गया है। इस बैठक में अभिषेक बनर्जी, तृणमूल के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी, प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी और नगर निगम के पूर्व मेयर, परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम आदि नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है।

बैठक में कोरोना नियमों के अनुपालन में चुनाव पूर्व अभियान पर जोर दिया जा सकता है। उम्मीदवारों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए प्रचार अभियानों और डोर-टू-डोर अभियानों पर ध्यान देने के लिए भी कहा जा सकता है। इसके अलावा वे प्रचार कैसे करेंगे, प्रचार के दौरान किन मुद्दों पर फोकस करेंगे, पार्टी का संदेश लोगों तक कैसे पहुंचाएंगे। इन सभी पर शनिवार की बैठक में विस्तार चर्चा के बाद कोई रणनीति तय हो सकती है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here