Corona Update India : 24 घंटों में मिले 12 हजार से ज्यादा नए मामले, 356 की मौत

Corona

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस  की रफ्तार अब थोड़ी थमती नजर आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में संक्रमण के कुल 12 हजार 428 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 356 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,55,068 हो गया है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके लोगों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 2 हजार 202 पर पहुंच गई है। फिलहाल, देश में 1 लाख 63 हजार 816 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 15, 951 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद देश में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,35,83,318 पर पहुँच गया है।

देश में लगाए गए 102.94 करोड़ से ज्यादा कोरोना रोधी टीके
कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान में देश ने अबतक कुल 102 करोड़, 94 लाख टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले 24 घंटे में 67 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक 107 करोड़, 22 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 12 करोड़ 37 लाख टीके की खुराक मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 34 = 37