मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को सोमवार को आर्थर रोड जेल से फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दक्षिण मुंबई स्थित आफिस में बने जेल में शिफ्ट किया गया है। देशमुख को बॉम्बे हाई ने रविवार को स्पेशल कोर्ट के न्यायिक हिरासत में भेजने के फैसले को निरस्त करते हुए फिर से 12 नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। रविवार को अवकाश की वजह से अनिल देशमुख को ईडी की हिरासत में शिफ्टिंग नहीं हो सकी थी। ईडी की टीम अनिल देशमुख से गहन पूछताछ कर रही है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की अवैध वसूली का टारगेट देने का आरोप लगाया था। इसके बाद ईडी परमबीर सिंह की मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में पूछताछ के लिए अनिल देशमुख एक नवंबर को ईडी के मुंबई स्थित आफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित हुए थे। ईडी ने करीब 13 घंटे की पूछताछ के बाद देर रात को गिरफ्तार किया था। स्पेशल कोर्ट ने अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक ईडी की हिरासत भेज दिया था। इसके बाद 6 नवंबर को अनिल देशमुख को फिर से स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था। स्पेशल कोर्ट ने ईडी की हिरासत की मांग को दरकिनार करते हुए अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद अनिल देशमुख को आर्थर रोड जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here